15 August 2019
आज D.A.V School, Nokha एवं EUROKIDS WORLD प्ले स्कूल के कैम्पस में बहुत ही धूमधाम से 73 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । मौके पर स्कूल के चेयरमैन बृज बिहारी प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारियां एवं गौरव का ज्ञान कराया साथ ही बच्चों को प्रकृति एवं पर्यावरण के विषय मे भी जागरूक किया ,बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए संकल्पित किया । विद्यालय के छात्र छात्रावो ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने स्पीच से लोगो को मंत्रमुग्ध किया ,मुख्य वक्ता छात्र छात्राएं सुश्री प्रियांशी राज गुप्ता, मिताली गुप्ता, हर्षित राज गुप्ता, गरिमा यादव ,ब्यूटी कमल,आराध्या, मोहिनी गुप्ता , हिमांशु एवं अन्य थे।
उपस्थित अभिभावक ,विद्यालय के डायरेक्टर विशाल आनंद, विश्वास कुमार रंजन (निदेशक यूरोकिड्स वर्ल्ड), प्रिंसीपल अजय कुमार सिंह , शिक्षक गण कृष्णा सिंह ,अंकित सिंह, विकास कुमार,शेखर साहा, जूही कुमारी,वीरेंद्र सिंह,आशा मैम, माधुरी मैम, अनुप्रिया मैम, रुही चौबे, प्रिया चौधरी, एवं अन्य ने बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
26 October 2019
आज D. A. V स्कूल ,नोखा में दीपावली के पूर्व धनतेरस को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । पुरस्कार वितरण विद्यालय के चेयरमैन बृज बिहारी प्रसाद ने सभी शिक्षकों के मार्किंग के अनुसार किया । प्रथम पुरस्कार दयानंद हाउस को मिला ,इसकी छात्रा सनाया गुप्ता, प्रियांशी राज गुप्ता, खुशी मिश्रा,आराध्या मुख्य रूप से थी। द्वितीय स्थान विवेकानंद हाउस को मिला जिसमे गरिमा यादव ,मोहिनी गुप्ता, राजलक्ष्मी, सृष्टि थी।तृतीय स्थान एवं चतुर्थ स्थान क्रमशः श्रद्धानंद हाउस एवं हंसराज हाउस को मिला जिसमे मुख्य रूप से मिताली ,राजनंदनी ,श्रेया, जानवी,सुरभि ने मुख्य रूप से भाग लिया । मौके पर विद्यालय के निदेशक विशाल आनंद ने बच्चों को दीपावली एवं छठ की शुभकामनाएं दी एवं प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया ।प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षको को मिठाई बॉट दीपावली की शुभकामनाएं दी।
The quality of education n methods of teaching is sooooo nice and one of the best school in bihar
Hi I’m Shyam kumar teaching maths and science